फोटो गैलरी

Hindi News नाराज न हों , सब्र करें सुशील व विजेंद्र : गिल

नाराज न हों , सब्र करें सुशील व विजेंद्र : गिल

खिलाड़ियों को इस वर्ष पद्मश्री पुरस्कार मिलने को लेकर चल रहे विवादों के बीच खेलमंत्री एमएस गिल ने शनिवार को कहा कि आेलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले मुक्केबाज विजेन्द्र कुमार और पहलवान सुशील कुमार को...

 नाराज न हों , सब्र करें सुशील व विजेंद्र : गिल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

खिलाड़ियों को इस वर्ष पद्मश्री पुरस्कार मिलने को लेकर चल रहे विवादों के बीच खेलमंत्री एमएस गिल ने शनिवार को कहा कि आेलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले मुक्केबाज विजेन्द्र कुमार और पहलवान सुशील कुमार को नहीं चुने जाने पर नाराजगी नहीं व्यक्त करनी चाहिए बल्कि उन्हें इंतजार करना चाहिए। गिल ने कोहूनूर इनवीटेशनल गोल्फ 200े अवसर पर कहा कि हालांकि इस बात की निराशा तो मुझे भी है लेकिन इन खिलाड़ियों को अभी थोड़ा और इंतजार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश का नाम रोशन करने वाले इन खिलाडियों को अभी थोडा इंतजार करना चाहिए। कभी-कभी ऐसा होता है कि चीजें तुरंत नहीं मिलती है। मुझे भी बहुत सारी चीजें तुरंत नहीं मिली। इसलिए इन्हें थोड़ा सब्र करना चाहिए। गिल ने कहा कि पुरस्कार का चयन काफी योग्य लोगों की कमेटी ने किया है और उसे देश की सवर्ोच्च सत्ता ने अपनी मंजूरी दी है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष आेलंपिक के निशानेबाजी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले अभिवन बिंद्रा को पद्मभूषण का पुरस्कार दिया गया है। उधर विजेन्द्र और सुशील ने पद्मश्री नहीं मिलने पर काफी नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा कि हमें इन चीजों को स्वीकार करना चाहिए। हर कोई ये तो सोचता है कि मुझे कुछ और मिलना चाहिए। इसलिए इसपर यादा शोर शराबा नहीं करना चाहिए। सेना में भी पदक ऐसे ही मिलते हैं। गिल ने वर्ष 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के प्रदर्शन के सवाल पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया लेकिन कहा कि मुक्केबाज, पहलवान और निशानेबाज यहां भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें