फोटो गैलरी

Hindi News तेल गोदाम में आग, 10 करोड़ रुपए की हानि

तेल गोदाम में आग, 10 करोड़ रुपए की हानि

दक्षिण चेन्नई में हिन्दुस्तान पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एचपीसीएल) के तेल गोदाम में रविवार को आग लग जाने से करीब 10 करोड़ रुपए मूल्य के तेल के जल जाने की आशंका है। अग्निशमन सेवा की उप निदेशक जया...

 तेल गोदाम में आग, 10 करोड़ रुपए की हानि
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिण चेन्नई में हिन्दुस्तान पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एचपीसीएल) के तेल गोदाम में रविवार को आग लग जाने से करीब 10 करोड़ रुपए मूल्य के तेल के जल जाने की आशंका है। अग्निशमन सेवा की उप निदेशक जया कन्थन ने बताया कि अवकाश होने के कारण गोदाम में कुछ ही कर्मचारी थे और आग लगने की जानकारी मिलते ही वे सुरक्षित स्थान पर चले गए। लगभग 26 अग्निशामक गाड़ियों के साथ 50 कर्मियों ने करीब दो घंटे जूझने के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान इलाके में गहरा धुआं छा गया और स्थानीय लोगों को वहां धमाके भी सुनाई दिए। एचपीसीएल अधिकारियों ने हादसे की जांच के लिए विशेष समिति गठित की है। चेन्नई बीच और पुन्नेरी तथा गुम्मूडिपूंडी सेक्शन के बीच आग पर काबू पाने तक उपनगरीय ट्रेन सेवाएं ठप रखी गईं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें