फोटो गैलरी

Hindi News घेराबंदी करने गए ठेकेदार को खदेड़ा

घेराबंदी करने गए ठेकेदार को खदेड़ा

ासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर छोटी मसिद के निकट स्थित कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर मकससपुर क्षेत्र पुन: गर्म हो उठा और स्थानीय निवासियों ने घेराबंदी करने गएड्ढr ठेकेदार को वापस लौटने पर विवश...

 घेराबंदी करने गए ठेकेदार को खदेड़ा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर छोटी मसिद के निकट स्थित कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर मकससपुर क्षेत्र पुन: गर्म हो उठा और स्थानीय निवासियों ने घेराबंदी करने गएड्ढr ठेकेदार को वापस लौटने पर विवश कर दिया। इसके बाद घेराबंदी के लिए रखे लगभग डेढ़ हाार ईंटों को टुकड़ों में विभक्त कर दिया। स्थानीय निवासी उक्त भूखंड पर पार्क बनाने या विद्यालय खोलने की मांग कर रहे थे। उनका मानना है कि उक्त भूखंड न सिर्फ एक परिवार का निजी कब्रिस्तान है बल्कि काफी लंबे अर्से से वहां कोई कब्र भी नहीं गाड़ा गया है।ड्ढr ड्ढr सूचना मिलते ही जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह, एसपी एम. सुनील नायक, एसडीओ एनामुल हक सिद्दीकी, कोतवाली निरीक्षक मुन्ना सिंह, कासिम बाजार थानाध्यक्ष सुबोध तिवारी आदि ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी श्री सिंह ने घेराबंदी कार्य को स्थगित रखने का निर्देश दिया। घटना के बाबत बताया जाता है कि दोपहर जसे ही अभिकर्ता कब्रिस्तान की घेराबंदी करने पहुंचे, स्थानीय लोग उग्र हो उठे और अभिकर्ता को खदेड़ कर घेराबंदी की खातिर रखे गए ईंटों को टुकड़े-टुकड़े कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पदाधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित कर कुछ लोगों से जानकारी चाही।ड्ढr ड्ढr जिन्हें बताया गया कि यह एक निजी कब्रिस्तान है जो रिहायशी इलाके में है। अत: यहां कब्रिस्तान नहीं बल्कि पार्क या विद्यालय भवन बना दिया जाए। इस बाबत जानकारी मांगे जाने पर जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि विधि व्यवस्था को लेकर फिलवक्त घेराबंदी कार्य को रोक दिया गया है। कागजातों के जांचोपरांत ही घेराबंदी का निर्णय लिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें