फोटो गैलरी

Hindi News हड़तालियों से निपटने की पुलिस की पूरी तैयारी

हड़तालियों से निपटने की पुलिस की पूरी तैयारी

हड़तालियों के समर्थन में बुधवार को वामपंथी दलों के ‘बिहार बंद’ को देखते हुए राजधानी में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। लाठीधारी व हथियारबंद जवान और अधिकारियों के अलावा मजिस्टट्रों को भी...

 हड़तालियों से निपटने की पुलिस की पूरी तैयारी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

हड़तालियों के समर्थन में बुधवार को वामपंथी दलों के ‘बिहार बंद’ को देखते हुए राजधानी में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। लाठीधारी व हथियारबंद जवान और अधिकारियों के अलावा मजिस्टट्रों को भी इसमें लगाया गया है। शहर में प्रवेश करने के सभी रास्तों पर जवानों की तैनाती रहेगी।इधर राजभवन, रलवे स्टेशन से लेकर डाकबंगला चौराहा और अन्य स्थानों पर विशेष इंतजाम किये गये हैं। इस बाबत मंगलवार को डी.एम. जितेन्द्र कुमार सिन्हा और एसएसपी अमित कुमार ने बताया कि विधि-व्यवस्था तोड़ने वाले आंदोलनकारियों को गिरफ्तार किया जायेगा।ड्ढr ड्ढr 500 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के अलावा चार दर्जन मजिस्टट्रों को सचिवालय, हड़ताली मोड़, आयकर गोलंबर, बेली रोड, डाकबंगला चौराहा, बोरिंग रोड, जंक्शन गोलंबर, आर.ब्लॉक गोलंबर, मीठापुर, अशोक राजपथ, कारगिल चौक, जे.पी. गोलंबर समेत अन्य संवेदनशील स्थानों की कमान सौंपी गई है। इधर रल पुलिस और रलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने भी स्टेशन और आसपास के इलाके में सभी प्रमुख जगहों पर बल की तैनाती करने की बात कही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें