फोटो गैलरी

Hindi News लिट्टे के खिलाफ पूर्ण विजय जल्द : राजपक्षे

लिट्टे के खिलाफ पूर्ण विजय जल्द : राजपक्षे

श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे ने बुधवार को लिट्टे के खिलाफ सैनिक संघर्ष में जीत की उम्मीद जताई, वहीं सेना की कार्रवाई में तमिल नागरिकों के मारे जाने के विरोध में तमिलनाडु और पुड्डुचरी में...

 लिट्टे के खिलाफ पूर्ण विजय जल्द : राजपक्षे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे ने बुधवार को लिट्टे के खिलाफ सैनिक संघर्ष में जीत की उम्मीद जताई, वहीं सेना की कार्रवाई में तमिल नागरिकों के मारे जाने के विरोध में तमिलनाडु और पुड्डुचरी में विरोध प्रदर्शन की वजह से जन-ाीवन प्रभावित हुआ। इस बीच चेन्नई में प्रशिक्षण के लिए आए श्रीलंका के आठ जवानों को वापस स्वदेश जाने के लिए कहा गया। दरअसल एयरफोर्स स्टेशन के अधिकारियों ने श्रीलंकाई जवानों को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी। जब यह बात मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि को बताई गई तो उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे केंद्र से संपर्क कर श्रीलंकाई सैनिकों को वापस जाने के लिए कहें। गाल मं 61वं स्वतंत्रता दिवस समारोह क दौरान लोगों को संबोधित करत हुए राष्ट्रपति राजपक्षे न कहा कि उन्हं कुछ ही दिनों मं आतंकवादियों की निर्णायक हार होन का विश्वास है जिस कुछ लोग अजय कह रह थे। राजपक्षे का बयान एस समय आया है जब सरकारी सना न लिट्ट क मजबूत गढ़ों क अंदर घुसकर उस पराजित कर दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें