जयप्रकाशनगर, बूटी मोड़ में आयोजित शतचंडी महायज्ञ बुधवार को भंडारे के साथ संपन्न हो गया। अंतिम दिन हवन और शाम में प्रवचन हुआ। रात साढ़े नौ बजे से माता का जागरण शुरू हुआ।ड्ढr प्रसिद्ध भजन गायक भरत शर्मा, आराधना सिंह और आठ साल के विपुल मिश्रा सहित रमेश शहगल और साथी कलाकारों ने बारी-बारी से भजन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को रातभर झुमाया। नीमिया के डार मइया डाले ली.., काली माई बाड़ी छपरा गांव.., जसे भजनों को श्रद्धालुओं ने काफी सराहा। रमेश सिंह और नीरा सिंह ने बताया कि पांच फरवरी को विरंद्र सिंह और गायत्री ठाकुर कीर्तन करंगे।ड्ढr
अगली स्टोरी