फोटो गैलरी

Hindi Newsएसबीआई डेबिट कार्ड से 40,000 रुपये निकालना हुआ संभव

एसबीआई डेबिट कार्ड से 40,000 रुपये निकालना हुआ संभव

भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक अब अपने डेबिट कार्ड के जरिये 40,000 रुपये तक निकाल और जमा कर सकते हैं या फिर स्थानांतरित कर सकते हैं। देश के सबसे बड़े बैंक ने अपनी हरित पहल के तहत ग्राहकों के लिए हरित...

एसबीआई डेबिट कार्ड से 40,000 रुपये निकालना हुआ संभव
एजेंसीThu, 01 Jul 2010 07:37 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक अब अपने डेबिट कार्ड के जरिये 40,000 रुपये तक निकाल और जमा कर सकते हैं या फिर स्थानांतरित कर सकते हैं। देश के सबसे बड़े बैंक ने अपनी हरित पहल के तहत ग्राहकों के लिए हरित यानी कागजरहित बैंकिंग सेवा पेश की है।

बैंक के स्थापना दिवस पर गुरुवार को एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक सुनील पंत ने बताया कि यह पहल कुछ चुनिंदा शाखाओं में शुरू की गई है। इसके जरिये कागजरहित बैंकिंग को बढ़ावा मिलेगा और बैंकिंग लेनदेन आसान और तेज हो सकेगा। पंत ने कहा कि ये लेनदेन मशीन तथा एटीएम एवं डेबिट कार्ड के जरिये किए जा सकेंगे।

इस सेवा के तहत बैंक के ग्राहक एक दिन में 40,000 रुपये तक निकाल सकेंगे, जमा कर सकेंगे या स्थानांतरित कर सकेंगे। पंत ने बताया कि शुरुआत में दिल्ली की चार शाखाओं में यह सेवा लागू की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह सेवा लागत कम करने के साथ पर्यावरणनुकूल भी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें