फोटो गैलरी

Hindi Newsअच्छी नींद से बढ़ती है याददाश्त

अच्छी नींद से बढ़ती है याददाश्त

अच्छी नींद लेने वाले लोगों की याद्दाश्त कम या खराब नींद लेने वाले लोगों से कहीं बेहतर होती है। ऐसे लोग जो अच्छी नींद लेने के बाद कोई काम या काम की योजना बनाते हैं उनकी याद्दाश्त सोने से पहले काम करने...

अच्छी नींद से बढ़ती है याददाश्त
एजेंसीThu, 01 Jul 2010 04:39 PM
ऐप पर पढ़ें

अच्छी नींद लेने वाले लोगों की याद्दाश्त कम या खराब नींद लेने वाले लोगों से कहीं बेहतर होती है। ऐसे लोग जो अच्छी नींद लेने के बाद कोई काम या काम की योजना बनाते हैं उनकी याद्दाश्त सोने से पहले काम करने वाले लोगों की अपेक्षा बेहतर परिणाम देती है।

वाशिंगटन विश्वविद्यालय के शोधकर्ता माइकल सलिन और उनके सहयोगी मार्क मेक्डेनियल ने अपने शोध में पाया कि नींद, किसी भी चीज को याद करने की क्षमता में बढ़ोतरी कर देती है।

इससे दवा लेने के समय, मदर्स डे के लिए ग्रीटिंग कार्ड खरीदने और जन्मदिन पार्टी के लिए घर पर आइसक्रीम ले जाने वाले जैसे छोटे-छोटे कामों को याद रखने में मदद मिलती है।

शोधकर्ता ने अपने निष्कर्ष में कहा कि अच्छी नींद का असर न सिर्फ स्मृति क्षमता पर पड़ता है बल्कि इसका अवचेतन पर भी गहरा असर होता है। इस शोध में नींद और दैनिक कार्यों के लिए उपयोगी स्मृति के बीच गहरा संबंध प्रदर्शित किया गया है।

शोध के निष्कर्ष स्मृति और नींद के बीच संबंध के शीर्षक से साइकोलाजिकल साइंस वेबसाइट पर प्रकाशित किए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें