फोटो गैलरी

Hindi News प्रणव पहुंचे बांग्लादेश, होगी अहम मुद्दों पर चर्चा

प्रणव पहुंचे बांग्लादेश, होगी अहम मुद्दों पर चर्चा

विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी बंगलादेश की एक दिवसीय महत्वपूर्ण यात्रा पर सोमवार को ढाका पहुंच गए हैं। वह बांग्लादेश की नवगठित शेख हसीना सरकार के साथ आतंकवाद से निबटने तथा दोनों देशो क बीच व्यापार बढ़ाने...

 प्रणव पहुंचे बांग्लादेश, होगी अहम मुद्दों पर चर्चा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी बंगलादेश की एक दिवसीय महत्वपूर्ण यात्रा पर सोमवार को ढाका पहुंच गए हैं। वह बांग्लादेश की नवगठित शेख हसीना सरकार के साथ आतंकवाद से निबटने तथा दोनों देशो क बीच व्यापार बढ़ाने के बारे में अहम चर्चा करेंगे। सूत्रो के अनुसार मुखर्जी बांग्लादेशी नेताआें के साथ आतंकवाद से निबटने के लिए दोनों देशों द्वारा एक संयुक्त प्रणाली गठित किए जाने पर भी चर्चा करेंगे। समझा जाता है कि मुखर्जी इस यात्रा में बांग्लादेश स्थित आतंकवादी तत्वो द्वारा वहां रहकर भारत विरोधी गतिविधियां चलाए जाने पर भारत की चिंता को एक बार फिर जोर-शोर से उठाएंगे। यात्रा के दौरान भारत और बांग्लादेश द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संवर्धन से संबंधी दो महत्वपूर्ण समझौतों पर भी हस्ताक्षर करेंगे। गौरतलब है कि आवामी लीग के सत्ता में आने के बाद भारत के विदेश मंत्री की यह पहली यात्रा है जिसे दोनों देश बहुत महत्वपूर्ण मान रहे हैं। मुखर्जी इस यात्रा के दौरान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, गृह मंत्री शहारा खातुन से भेंट करने के अलावा विदेश मंत्री दीपू मुनी से शिष्टमण्डल स्तर की वार्ता करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें