फोटो गैलरी

Hindi News 2611 पर पाक में कैबिनेट की अहम बैठक

2611 पर पाक में कैबिनेट की अहम बैठक

मुंबई में पिछले साल 26 नवंबर को हुए आतंकवादी हमले पर भारत को जवाब देने के लिए पाकिस्तान सरकार के कैबिनेट की अहम बैठक हो रही है। बैठक में वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी मौजूद हैं। संघीय जांच एजेंसी ने सरकार...

 2611 पर पाक में कैबिनेट की अहम बैठक
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मुंबई में पिछले साल 26 नवंबर को हुए आतंकवादी हमले पर भारत को जवाब देने के लिए पाकिस्तान सरकार के कैबिनेट की अहम बैठक हो रही है। बैठक में वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी मौजूद हैं। संघीय जांच एजेंसी ने सरकार को अपनी जांच रिपोर्ट अभी हाल ही में सौंपी थी। पाकिस्तान मुंबई में पिछले साल 26 नवंबर को हुए आतंकवादी हमले की जांच रिपोर्ट आज जारी करेगा। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार पाकिस्तान सरकार 5 पाकिस्तानियों के खिलाफ केस दर्ज कर सकती है। हालांकि माना जा रहा है कि इस रिपोर्ट में पाकिस्तान का कहना है कि मुंबई में हुए हमले का षडयंत्र किसी तीसरे मुल्क में रचा गया था। भारत और अंतरराष्ट्रीय जगत के दबाव के बीच पाक ने इस मामले की जांच रिपोर्ट पूरी कर ली है। पाकिस्तान के जियो टीवी ने रविवार को सूत्रों क हवाले से कहा कि सरकार द्वारा कराई गई जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई हमले की योजना पाकिस्तान से बाहर बनाई गई थी। पाकिस्तान में पकड़े गए आतंकवादी कसाब से पूछताछ की क्षाजत भी मांगेगा ताकि भारत में उसके मददगारों की जानकारी जुटाई जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें