फोटो गैलरी

Hindi Newsसमलैंगिक विवाह कानून को पुर्तगाली राष्ट्रपति की मंजूरी

समलैंगिक विवाह कानून को पुर्तगाली राष्ट्रपति की मंजूरी

पुर्तगाल के रूढ़ीवादी राष्ट्रपति ने ऐलान किया है कि वह अनिच्छा से समलैंगिक विवाह कानून को मंजूरी दे रहे हैं। इसके साथ ही मुख्य रूप से कैथोलिक आबादी बहुल यह देश यूरोप में समान सेक्स के जोड़ों की...

समलैंगिक विवाह कानून को पुर्तगाली राष्ट्रपति की मंजूरी
एजेंसीTue, 18 May 2010 09:48 AM
ऐप पर पढ़ें

पुर्तगाल के रूढ़ीवादी राष्ट्रपति ने ऐलान किया है कि वह अनिच्छा से समलैंगिक विवाह कानून को मंजूरी दे रहे हैं। इसके साथ ही मुख्य रूप से कैथोलिक आबादी बहुल यह देश यूरोप में समान सेक्स के जोड़ों की शादियों को मंजूरी देने वाला छठा देश बन गया है।

राष्ट्रपति अनिबाल कावाको सिल्वा ने सोमवार को कहा कि वह इस विधेयक को वीटो नहीं करेंगे क्योंकि बहुमत में मौजूद उदारवादी सांसद उनके फैसले को पलट देंगे। उन्होंने कहा कि देश को ढ़हती अर्थव्यवस्था के संकट से लड़ने पर ध्यान केन्द्रित करने की जरूरत है जिसने बेरोजगारी बढ़ा दी है और गरीबी को गहरा कर दिया है।

कावाको ने कहा कि इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए मैं महसूस करता हूं कि मुझे इस बेमतलब की बहस को बढ़ाने में योगदान नहीं देना चाहिए, जिससे केवल पुर्तगाल के बीच विभाजन बढे़गा और राजनेताओं का ध्यान मुख्य समस्याओं से हटेगा।

देश की संसद ने सोशलिस्ट सरकार द्वारा समर्थित विधेयक को जनवरी में पारित कर दिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें