फोटो गैलरी

Hindi News'अमेरिका पर बड़ा आतंकवादी हमला पाकिस्तान का अंत होगा'

'अमेरिका पर बड़ा आतंकवादी हमला पाकिस्तान का अंत होगा'

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पाक-अफगान नीति बनाने में सहयोग करने वाले सीआईए के एक पूर्व विश्लेषक की नजर में अमेरिका में एक बड़े आतंकवादी हमले का अंजाम पाकिस्तान का अंत होगा। वाशिंगटन स्थित थिंक...

'अमेरिका पर बड़ा आतंकवादी हमला पाकिस्तान का अंत होगा'
एजेंसीSat, 15 May 2010 05:25 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पाक-अफगान नीति बनाने में सहयोग करने वाले सीआईए के एक पूर्व विश्लेषक की नजर में अमेरिका में एक बड़े आतंकवादी हमले का अंजाम पाकिस्तान का अंत होगा।

वाशिंगटन स्थित थिंक टैंक काउंसिल ऑन फॉरेन रिसर्च को दिए गए साक्षात्कार में ब्रूकिंग्स इंस्टीटय़ूशन के वरिष्ठ फेलो ब्रूस रिडेल ने कहा कि अब हम पाकिस्तान में एक बहुत खतरनाक घटना को होता देख रहे हैं।

ओबामा की पाक-अफगान नीति को तैयार करने के लिए पिछले वर्ष एक विशेष समिति की अध्यक्षता करने वाले रिडेल ने कहा कि अलकायदा की विचारधारा, वैश्विक इस्लामी जिहाद की विचारधारा और सभी जिहादियों को अपने सबसे प्रमुख शत्रु अमेरिका पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, यह धारणा अलकायदा से परे सभी संगठनों में जोर पकड़ रही है।

पिछले तीन दशकों में निर्मित जिहादी ढांचे को पूरी तरह बंद करने के लिए अमेरिकी प्रशासन पाकिस्तान पर वर्षों से दबाव डाल रहा है, लेकिन रिडले के अनुसार कोई भी पाकिस्तानी सरकार पूरे आतंकवादी समूह तंत्र को समाप्त करने की इच्छुक नहीं है।

अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भी पाकिस्तानी सरकार के कुछ तत्वों के अलकायदा, अफगान तालिबान, पाकिस्तानी तालिबान, लश्कर-ए-तैयबा और अन्य समूहों के साथ संबंधों के बारे में सवाल उठाया है।

रिडेल ने कहा कि हमने मुंबई में 2008 में देखा कि जब लश्कर-ए-तैयबा ने मुंबई पर हमला किया तो उसने अमेरिकी और इजरायली लोगों को निशाना बनाया।

न्यूयार्क के टाइम्स स्क्वेयर में विफल बम हमले मामले में गिरफ्तार पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी फैसल शहजाद के संदर्भ में उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तानी तालिबान पहली बार अमेरिका पर हमले का प्रयास कर रहा है।

हिलेरी ने अमेरिका पर किसी भी सफल बम हमले की स्थिति में पाकिस्तान को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। परंतु रिडेल के अनुसार पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिकी कार्रवाई का विकल्प बहुत सीमित होगा और सुझाव दिया कि सबसे बेहतर तरीका अब भी आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पाकिस्तान को प्रेरित करना और उसे अत्याधुनिक हथियार और प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें