फोटो गैलरी

Hindi News अमेरिकी सीनेट में आज पेश होगा बेल आउट पैकेज

अमेरिकी सीनेट में आज पेश होगा बेल आउट पैकेज

अमेरिका में सबप्राइम संकट के साथ शुरू हुए आर्थिक संकट से चरमराए बैंकिग और वित्तीय तंत्र को उबारने के प्रयासों के तहत सरकार मंगलवार को सीनेट में 800 अरब डॉलर का बेल आउट पैकेज पेश करने जा रही...

 अमेरिकी सीनेट में आज पेश होगा बेल आउट पैकेज
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका में सबप्राइम संकट के साथ शुरू हुए आर्थिक संकट से चरमराए बैंकिग और वित्तीय तंत्र को उबारने के प्रयासों के तहत सरकार मंगलवार को सीनेट में 800 अरब डॉलर का बेल आउट पैकेज पेश करने जा रही है। अमेरिकी वित्त मंत्री टिमोथी गीथनर की आेर से पेश किए जाने वाले इस बेल आउट पैकेज में आवासीय ऋण के कारण बुरी तरह से फंसे बैंकिंग क्षेत्र को उबारने के लिए 500 अरब डॉलर जारी किए जाएंगे। बेल आउट पैकेज से सिर्फ अमेरिकी अर्थव्यवस्था के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में छाई मंदी के सुधरने की उम्मीद लगाई जा रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक आेबामा ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिकी बैंकों के बैलंेस शीट को सुधारना सरकार की प्राथमिकता है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सीनेट में यह बेल आउट पैकेज सहजता से पारित हो जाएगा। हालांकि सरकार ने इस बेल आउट पैकेज के साथ कुछ कड़ी शतेर्ं भी जोड़ी है, जिसके तहत इसका लाभ लेने वाली कंपनियों को नौेकरियों में अमेरिकी नागरिकों को प्राथमिकता देनी होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें