फोटो गैलरी

Hindi News स्थायी प्रस्वीकृति के लिए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगेराज्य के इंटरकर्मी

स्थायी प्रस्वीकृति के लिए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगेराज्य के इंटरकर्मी

राज्य के इंटर कॉलेजों में पद सृजन का मामला एक साल से लटका है। इससे इंटरकर्मी खासे नाराज हैं। पद सृजन नहीं होने से अनुदान की राशि भी कॉलेजों में पड़ी है। कार्यकारिणी की दस फरवरी को बैठक में स्थायी...

 स्थायी प्रस्वीकृति के लिए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगेराज्य के इंटरकर्मी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य के इंटर कॉलेजों में पद सृजन का मामला एक साल से लटका है। इससे इंटरकर्मी खासे नाराज हैं। पद सृजन नहीं होने से अनुदान की राशि भी कॉलेजों में पड़ी है। कार्यकारिणी की दस फरवरी को बैठक में स्थायी प्रस्वीकृति के लिए राज्यपाल को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।ड्ढr तय हुआ कि इंटरकर्मी अपने बाल-बच्चों समेत 25 फरवरी से सांसदों का घेराव करेंगे। कहा गया कि 25 साल से कार्य कर रहे शिक्षकों पर बीएड की अनिवार्यता लागू नहीं होनी चाहिए। साजिश के तहत शत्र्त पूरी करनेवाले इंटर कॉलेजों को भी प्रस्वीकृति नहीं दी गयी। 25 फरवरी तक मामले का निपटारा नहीं हुआ, तो मार्च के पहले सप्ताह में इंटरकर्मी राजभवन के समक्ष नंग-धड़ंग प्रदर्शन करंगे। बैठक में प्रो चंद्रेश्वर पाठक, रघुनाथ सिंह, डॉ देवनाथ सिंह, मुजम्मिल हसन, शकील अहमद, अरविंद कुमार सिंह, महात्मा प्रसाद सिंह, अजय सिन्हा, रमणी मोहन खान समेत अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें