फोटो गैलरी

Hindi News पीजी में शुरू होगा सेप

पीजी में शुरू होगा सेप

वालिटी ऑफ एजुकेशन के लिए रांची यूनिवर्सिटी के तीन पीजी डिपार्टमेंट में स्पेशल एसिस्टेंट प्रोग्राम (सेप) शुरू किये जायेंगे। इसके तहत कम से कम एक प्रोफेसर, दो रीडर और चार रिसर्च एसोसिएट की नियुक्ित...

 पीजी में शुरू होगा सेप
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

वालिटी ऑफ एजुकेशन के लिए रांची यूनिवर्सिटी के तीन पीजी डिपार्टमेंट में स्पेशल एसिस्टेंट प्रोग्राम (सेप) शुरू किये जायेंगे। इसके तहत कम से कम एक प्रोफेसर, दो रीडर और चार रिसर्च एसोसिएट की नियुक्ित पांच वर्ष के लिए की जायेगी।ड्ढr पांच वर्ष बाद झारखंड सरकार की जिम्मेवारी होगी कि वह पद के वित्तीय भार को वहन कर। हर डिपार्टमेंट के एचओडी टीचरों की नियुक्ित का प्रस्ताव यूजीसी को सौंपेंगे। प्रोग्राम के लिए टीचरों के चयन की कवायद शुरू कर दी गयी है। प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय यूजीसी लेगी।ड्ढr सेप के लिए एंथ्रोपोलॉजी, हिस्ट्री और जियोलॉजी डिपार्टमेंट का चयन किया गया है। एंथ्रोपोलॉजी पीजी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ युगल किशोर जायसवाल ने बताया कि इस प्रोग्राम से विद्यार्थी मानव के विकास से जुड़े पहलुओं को गहराई से जान सकेंगे। झारखंड की संस्कृति के अनछुए पहलुओं की जानकारी मिलेगी।ड्ढr जीवों के उद्भव और विकास के कई सिद्धांतों से रू-ब-रू होंगे। साथ ही झारखंड की विभिन्न भाषाओं की उत्पत्ति और इसके क्रमिक विकास की तकनीकी पहलुओं से अवगत होंगे। इससे विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के साथ-साथ क्वालिटी ऑफ एजुकेशन में भी सुधार आयेगा। खास यह भी है कि सेप शुरू होने से पीजी डिपार्टमेंट को इंटीग्रेटेट पार्ट का दर्जा मिलेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें