फोटो गैलरी

Hindi News इंटरपोल ने जारी की 85 आतंकियों पर वैश्विक चेतावनी

इंटरपोल ने जारी की 85 आतंकियों पर वैश्विक चेतावनी

अंतरराष्ट्रीय पुलिस संगठन इंटरपोल ने कहा है कि उसने विदेशी सरजमीं से सऊदी अरब पर हमले की योजना बना रहे 85 संदिग्ध आतंकवादियों के बारे में एक अप्रत्याशित वैश्विक चेतावनी जारी की है। समाचार एजेंसी...

 इंटरपोल ने जारी की 85 आतंकियों पर वैश्विक चेतावनी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अंतरराष्ट्रीय पुलिस संगठन इंटरपोल ने कहा है कि उसने विदेशी सरजमीं से सऊदी अरब पर हमले की योजना बना रहे 85 संदिग्ध आतंकवादियों के बारे में एक अप्रत्याशित वैश्विक चेतावनी जारी की है। समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक लियोन स्थित अपने मुख्यालय में इंटरपोल ने एक बयान जारी कर कहा कि इन संदिग्ध आतंकवादियों में 83 सऊदी अरब और दो यमन के नागरिक हैं। ये सभी सऊदी अरब में आतंकवाद से जुड़े मामलों में और इराक व अफगानिस्तान में अलकायदा से संबंध रखने के आरोप में वांछित हैं। इंटरपोल के महासचिव रोनाल्ड के नोबल ने कहा, ‘‘ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था कि इंटरपोल को एक साथ इतने सारे खतरनाक भगोड़ों के बारे में वश्विक चेतावनी जारी करनी को कहा गया हो।’’ उन्होंनें कहा, ‘‘हम जानते हैं कि विश्व व्यापार केंद्र पर हुए पहले बम हमले को 16 साल होने को हैं और ऐसे में खासकर अलकायदा के भगोड़े आतंकवादियों से सतर्क रहने की जरूरत है।’’ नोबल ने कहा कि ये संदिग्ध सऊदी अरब ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की सुरक्षा के लिए चिंता का सबब हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें