फोटो गैलरी

Hindi News पुलिस मुख्यालय की पहल: ली जाएगी हेलीकॉप्टर की मदद

पुलिस मुख्यालय की पहल: ली जाएगी हेलीकॉप्टर की मदद

नक्सली हमले या दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा पर विचार हो रहा है। पुलिस मुख्यालय यह मान रहा है कि अगर तत्काल इलाज की सुविधा...

 पुलिस मुख्यालय की पहल: ली जाएगी हेलीकॉप्टर की मदद
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नक्सली हमले या दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा पर विचार हो रहा है। पुलिस मुख्यालय यह मान रहा है कि अगर तत्काल इलाज की सुविधा मुहैया करायी जाए तो कई जवानों की जान बचायी जा सकती है। खासकर सुदूर इलाकों में घायल होने वाले जवानों के लिए बेहतर संसाधन की कमी है। इसको ध्यान में रखकर पुलिस मुख्यालय हेलीकॉप्टर के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रहा है। यह किराए पर लिया जाएगा या फिर उसकी खरीद होगी इसपर विचार हो रहा है।ड्ढr ड्ढr इसके अलावा पुलिस मुख्यालय कुछ अफसरों की टीम बना रही है जो जवानों के घायल होने पर राजधानी पटना में या फिर उन्हें राज्य के बाहर ले जाने की व्यवस्था करगी। एडीजी(मुख्यालय) नीलमणि के अनुसार पटना में पीएमसीएच, आईजीआईएमएस इलाके के थाना प्रभारियों, डीएसपी, पुलिस कंट्रोल रूम और पुलिस मुख्यालय के कुछ चुनिंदा अफसरों की टीम होगी। इन अफसरों के मोबाइल नंबर सभी जिलों को उपलब्ध कराए जाएंगे।ड्ढr ड्ढr अगर कहीं दुर्घटना होती है और घायल पुलिस कर्मियों को पटना लाने की आवश्यकता पड़ेगी तो संबंधित जिले के अफसर टीम के अफसरों से संपर्क करेंगे। उन्हें यह जानकारी दी जाएगी कि वे किस मार्ग से आ रहे हैं और कहां उन्हें चिकित्सा सुविधा मुहैया करानी है। हाल ही में कई नक्सली हमलों में कई जवान गंभीर रूप से घायल हुए जिनकी मौतें भी हुईं। कई बार बेहतर अस्पताल तक उन्हें पहुंचाने में देरी के कारण भी जवानों को जान गंवानी पड़ती है। अफसर मान रहे हैं कि अगर हेलीकॉप्टर की सुविधा उपलब्ध हो जाए तो कई जानें बचाई जा सकेंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें