फोटो गैलरी

Hindi News डॉ. मनोरंजन झा की आत्महत्या: उठे कई सवाल

डॉ. मनोरंजन झा की आत्महत्या: उठे कई सवाल

चिकित्सक मनोरंजन झा की आत्महत्या ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं। कुछ माह पूर्व तक जिसके चेहर पर हमेशा मुस्कुराहट देखी जाती थी वह अचानक तनाव भरी जिंदगी में कैसे आ गये! बुद्धा कॉलोनी थाना के बलभद्र...

 डॉ. मनोरंजन झा की आत्महत्या: उठे कई सवाल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

चिकित्सक मनोरंजन झा की आत्महत्या ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं। कुछ माह पूर्व तक जिसके चेहर पर हमेशा मुस्कुराहट देखी जाती थी वह अचानक तनाव भरी जिंदगी में कैसे आ गये! बुद्धा कॉलोनी थाना के बलभद्र अपार्टमेंट के 203 नंबर के फ्लैट में सपत्नीक रहने वाले डॉक्टर झा ने बुधवार की रात पंखे से लटककर जान दे दी थी। हालांकि पुलिस इस मामले को आत्महत्या ही मान रही है पर इसके कारणों की जांच से कई सनसनीखे खुलासे हो सकते हैं।ड्ढr ड्ढr मनोरांन के कुछ नजदीकी मित्रों की मानें तो बुधवार की रात ग्यारह बजे तक उन्होंने अपने कुछ मित्रों से फोन पर बातचीत भी की थी। उनके एक मित्र ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बातचीत से वह दुखी तो जरूर लग रहे थे पर ऐसा महसूस नहीं हुआ कि उन्होंने कुछ अनहोनी कर लेने की ठान ली है। इन्दिरा भवन के पांचवें तल पर स्थित क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यालय में कार्यरत मनोरांन को उनके सहयोगी भी कुछ दिन से तनाव में देखड्ढr रहे थे।ड्ढr ड्ढr कार्यालय का नाइट गार्ड वसंत राम बताता है कि वह अक्सर माथे पर हाथ रखकर कुछ सोचते रहते थे। उनकी परेशानी का कारण क्या था इसकी चर्चा उन्होंने कभी किसी से नहीं की। बताया जाता है कि चिकित्सक एक साधारण परिवार के थे पर उनकी पत्नी नीता सिन्हा जो मनोरांन से शादी करने के बाद नीता झा बन गईं, काफी संपन्न घराने से ताल्लुक रखती हैं। नीता के पिता जो हाईकोर्ट में वरीय अधिवक्ता हैं, के सरिस्ताबाद और अनीसाबाद में कई बेशकीमती भूखंड हैं। मृतक के परिानों के अनुसार जब दरभंगा मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे मनोरांन ने अपनी बैचमेट नीता से शादी करने की ठानी तो परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे क्योंकि नीता की आर्थिक हैसियत के आगे मनोरांन की हैसियत शून्य थी।ड्ढr ड्ढr शादी के बाद मनोरांन अपनी पत्नी के साथ बलभद्र अपार्टमेंट के जिस फ्लैट में रह रहे थे वह भी उनकी ससुराल का ही बताया जाता है। पुलिस भी मान रही है कि इस घटना के पीछे कहीं न कहीं पारिवारिक मामला अवश्य है। बुद्धा कॉलोनी के थानाध्यक्ष गौरीशंकर सिंह ने बताया कि शनिवार को डाक्टर के सील किये गये कमर में रखे कम्प्यूटर की पुलिस छानबीन करगी। शायद मनोरांन ने आत्महत्या के पूर्व कम्प्यूटर में ही सुसाइड नोट और कारणों की इंट्री की हो।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें