फोटो गैलरी

Hindi News ईंटच भट्ठे पर नक्सली हमला, आगजनी

ईंटच भट्ठे पर नक्सली हमला, आगजनी

लेवी देने से इंकार करने पर माओवादियों ने एक चिमनी भट्ठे पर धावा बोल कर एक ट्रैक्टर और चिमनी कार्यालय में आग लगा दी। घटना शुक्रवार की देर रात सदर थाने के फुलहारा गांव स्थित धनराज ब्रिक्स पर...

 ईंटच भट्ठे पर नक्सली हमला, आगजनी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

लेवी देने से इंकार करने पर माओवादियों ने एक चिमनी भट्ठे पर धावा बोल कर एक ट्रैक्टर और चिमनी कार्यालय में आग लगा दी। घटना शुक्रवार की देर रात सदर थाने के फुलहारा गांव स्थित धनराज ब्रिक्स पर घटी। लगभग 12-14 की संख्या में हथियारों से लैस नक्सली नारा लगाते हुए चिमनी परिसर में आ धमके और हथियारों के बल पर वहां कार्यरत आधे दर्जन मजदूरों के हाथ-पैर बांध कार्यालय में बंद कर आग लगा दी। एक ट्रैक्टर में भी आग लगा दी। आग लगने से ट्रैक्टर स्वत: स्टार्ट हो गया और कुछ दूर पर ही जमा की गई ईटों के ढेर से टकराकर धू-धू कर जल गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें