फोटो गैलरी

Hindi News हवाई हमले पर अमेरिका से समझौता नहीं: मुशर्रफ

हवाई हमले पर अमेरिका से समझौता नहीं: मुशर्रफ

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि अमेरिकी हवाई हमलों को लेकर उनकी सरकार ने वाशिंगटन के साथ किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया था। मुशर्रफ ने कहा, ‘‘आतंकवाद और कट्टरता में हुई...

 हवाई हमले पर अमेरिका से समझौता नहीं: मुशर्रफ
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि अमेरिकी हवाई हमलों को लेकर उनकी सरकार ने वाशिंगटन के साथ किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया था। मुशर्रफ ने कहा, ‘‘आतंकवाद और कट्टरता में हुई बढ़ोतरी के कारण अल कायदा और तालिबान की ओर लोग आकर्षित हो रहे हैं। हमें सभी तरह के आतंकवाद और उसके संरक्षण को खत्म करना होगा।’’ उन्होंने इस्लामाबाद में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आतंकवाद और कट्टरता पाकिस्तान के सामने बड़ी चुनौती है। मुशर्रफ ने कहा कि न केवल पाकिस्तान के विकास और प्रगति के लिए बल्कि क्षेत्र में टिकाऊ शांति के लिए भी आतंकवाद और कट्टरता को खत्म करना जरूरी है। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल उनकी योजना राजनीति में आने की नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें