फोटो गैलरी

Hindi News वाजपेयी का वेंटीलेटर हटा, सामान्य रूप से ले रहे सांस

वाजपेयी का वेंटीलेटर हटा, सामान्य रूप से ले रहे सांस

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी वेंटीलेटर हटाने के बाद पूरी तरह होश में हैं और सामान्य रूप से सांस ले रहे हैं। हालांकि अभी वह सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में ही हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान...

 वाजपेयी का वेंटीलेटर हटा, सामान्य रूप से ले रहे सांस
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी वेंटीलेटर हटाने के बाद पूरी तरह होश में हैं और सामान्य रूप से सांस ले रहे हैं। हालांकि अभी वह सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में ही हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)के हृदय शल्य चिकित्सा विभाग के प्रमुख डा संपत कुमार ने बताया कि वाजपेयी पूरी तरह होश में हैं और वह सामान्य रूप से सांस ले रहे हैं। उनके स्वास्थ्य में अब लगातार सुधार हो रहा हैं। उन्होंने बताया कि गत शुक्रवार हुई ट्रैकआेस्टमी सर्जरी के बाद वाजपेयी स्वयं सांस ले पा रहे हैं इसलिए उन्हें लगाया गया वेंटीलेटर हटाए जाने का निर्णय लिया गया है और दो-तीन तक उन्हें बगैर वेंटीलेटर के रखा जाएगा। इस दौरान वह चिकित्सकों की सघन निगरानी में रहेंगे। इसके बाद ही वेंटीलेटर को स्थाई रूप से हटाने का निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वाजपेई के गुर्दे, हृदय और यकृत सामान्य रूप से काम कर रहे हैं और उनका रक्तचाप सामान्य है। निमोनिया भी ठीक हो गया है। उल्लेखनीय है कि 84 वर्षीय वाजपेयी को छाती में संक्रमण के कारण गत तीन फरवरी को एम्स में भर्ती कराया गया था। सांस लेने में तकलीफ के कारण डाक्टरों ने उन्हें वेंटीलेटर पर रखने का निर्णय लिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें