फोटो गैलरी

Hindi News एनएच पर छोटे व्यावसायिक वाहन नहीं चलेंगे

एनएच पर छोटे व्यावसायिक वाहन नहीं चलेंगे

बिहार के राष्ट्रीय राजमार्गो (एनएच) पर नहीं चलेंगे छोटे आकार के व्यावसायिक वाहन। वाहनों के बढ़ते बोझ पर काबू और सड़क हादसों में कमी के लिए सरकार ने एनएच पर मिनी बस, जीप, ट्रैकर, ट्रैक्टर और टेम्पो का...

 एनएच पर छोटे व्यावसायिक वाहन नहीं चलेंगे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार के राष्ट्रीय राजमार्गो (एनएच) पर नहीं चलेंगे छोटे आकार के व्यावसायिक वाहन। वाहनों के बढ़ते बोझ पर काबू और सड़क हादसों में कमी के लिए सरकार ने एनएच पर मिनी बस, जीप, ट्रैकर, ट्रैक्टर और टेम्पो का परिचालन रोकने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए बेहतर परिवहन सुविधा वाले इलाकों की पहचान की जा रही है ताकि वहां के एनएच से ऐसे वाहनों को हटाने पर भी लोगों को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो।ड्ढr ड्ढr नयी व्यवस्था में छोटे वाहनों को समानांतर सड़कों के अलावा एप्रोच रोड तक चलने की इजाजत रहेगी। एनएच पर सिर्फ बड़ी बसें और ट्रक ही चलेंगे। छोटे वाहनों को एनएच से हटाने की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से पूरी की जायेगी। बिहार में एनएच की लंबाई 3642 किमी है और आबादी की अधिक बसावट इसी के आसपास है। यातायात के लिए इन सड़कों पर बड़े वाहनों के साथ-साथ काफी संख्या छोटे वाहन भी चलते हैं। नतीजतन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। राज्य में प्रत्येक वर्ष डेढ़ हजार लोगों की मौत सड़क हादसों की वजह से होती है जबकि पांच हजार लोग घायल होते हैं। परिवहन सचिव सुनील बर्थवाल ने बताया कि एनएच पर बड़े वाहनों को ही चलाना है। लेकिन वहां से छोटे वाहनों को एकाएक हटाने पर लोगों को समस्या हो सकती है। लिहाजा संबंधित इलाकों में वाहनों और यातायात सुविधा को देखकर ही जीप, मिनी बसें और टेम्पो को दूसर मार्गो पर भेजा जायेगा।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें