फोटो गैलरी

Hindi News हत्या के खिलाफ व्यवसायियों का राजभवन मार्च

हत्या के खिलाफ व्यवसायियों का राजभवन मार्च

इटकी रोड के ट्रांसपोर्टर मुकुल श्रीवास्तव की हत्या और लगातार गिरती कानून-व्यवस्था के विरोध में व्यावसायिक संगठन के सदस्यों ने सोमवार को शांतिपूर्वक राजभवन मार्च किया।ड्ढr मार्च के बाद व्यवसायियों...

 हत्या के खिलाफ व्यवसायियों का राजभवन मार्च
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

इटकी रोड के ट्रांसपोर्टर मुकुल श्रीवास्तव की हत्या और लगातार गिरती कानून-व्यवस्था के विरोध में व्यावसायिक संगठन के सदस्यों ने सोमवार को शांतिपूर्वक राजभवन मार्च किया।ड्ढr मार्च के बाद व्यवसायियों का प्रतिनिधिमंडल अपराह्न् तीन बजे प्रिंसिपल सेक्रेटरी सुधीर त्रिपाठी से मिला और घटना की जानकारी दी। साथ ही राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही मुकुल श्रीवास्तव की हत्या करनेवालों की गिरफ्तारी की मांग की। इसके अलावा पिछले तीन माह में इलाके में घटी घटनाओं की जानकारी दी गयी। बातचीत के दौरान तय हुआ कि 23 या 24 फरवरी को व्यवसायियों का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलकर लगातार हो रही घटनाओं की जानकारी देगा और इससे निपटने के उपायों पर चर्चा करगा।ड्ढr निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार व्यावसायिक संगठनों के सदस्य पूर्वाह्न् 11 बजे हरमू रोड स्थित दिगंबर जन भवन में जमा हुए। वहां से सभी ने मुंह पर काली पट्टी बांध कर शांतिपूर्वक राजभवन मार्च किया। राजभवन पहुंचने पर व्यवसायियों के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल की अनुपस्थिति में राजभवन में उपस्थित अधिकारियों से बातचीत करनी चाही। व्यवसायियों को अपराह्न् तीन बजे का समय दिया गया।ड्ढr व्यवसायियों ने कहा कि पिछले तीन माह में हाारीबाग रोड लाइन के मालिक ऋषिदेव यादव को अपराधियों ने गोली मारी। बजरंग ट्रेडर्स के मालिक पवन शर्मा को गोली मारकर आठ लाख रुपये लूटे। महाराष्ट्र रोड कैरियर में डकैती। शीशा व्यवसायी नरंद्र पुरी की हत्या। उपहार सिनेमा के पास ट्रक में आग लगायी। दो बसों में आग लगा दी गयी और महाराष्ट्र रोड कैरियर के मालिक मुकुल श्रीवास्तव की हत्या कर दी गयी।ड्ढr व्यवसायियों का कहना था कि वर्तमान स्थिति में सभी दहशत में हैं। मौके पर झारखंड ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उदयशंकर ओझा, आराीटीए के अध्यक्ष महेंद्र सिंह, दिलबाग शर्मा, अरुण बुधिया, विकास कुमार सिंह, सुरशचंद्र अग्रवाल, चैंबर उपाध्यक्ष प्रतुल शाहदेव, पवन शर्मा, ललित कुमार पोद्दार, सुनील सिंह चौहान, ऋषिदेव यादव, श्यामलाल अग्रवाल के अलावा बड़ी संख्या में व्यवसायी शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें