फोटो गैलरी

Hindi News पाकिस्तानी सेना ने स्वात में कार्रवाई रोकी

पाकिस्तानी सेना ने स्वात में कार्रवाई रोकी

पाकिस्तान की उपद्रवग्रस्त स्वात घाटी में इस्लामी कानून लागू करने के सरकार और आतंकवादियों के समझौते का सम्मान करने के लिए सेना ने मंगलवार को स्वात घाटी में कार्रवाई रोकने का फैसला किया है। जियो...

 पाकिस्तानी सेना ने स्वात में कार्रवाई रोकी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान की उपद्रवग्रस्त स्वात घाटी में इस्लामी कानून लागू करने के सरकार और आतंकवादियों के समझौते का सम्मान करने के लिए सेना ने मंगलवार को स्वात घाटी में कार्रवाई रोकने का फैसला किया है। जियो टीवी ने सेना के मुख्य प्रवक्ता मेजर जनरल अतहर अब्बास के हवाले से कहा, ‘‘सेना सरकार के आदेश पर काम करती है। सरकार ने कार्रवाई रोकने को कहा है। सेना कोई आक्रमणकारी कदम नहीं उठाएगी।’’ उन्होंने कहा कि सेना निश्चित रूप से सरकार के आदेश का पालन करेगी। अब्बास ने कहा कि सेना स्वात में सरकार के आदेश पर गई थी। जब भी सरकार को महसूस हो कि सामान्य स्थिति बहाल हो गई है और सरकार का प्रभाव स्थापित हो गया है, सेना वापस लौट आएगी। पाकिस्तान ने तालिबान से संबंधित आतंकवादियों के साथ देश के उत्तर पश्चिमी इलाके के स्वात सहित कुछ हिस्सों में इस्लामी शरीयत कानून लागू करने सहित एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने रविवार को उत्तर पश्चिम सीमा प्रांत के अधिकारियों के साथ एक बैठक के बाद इस्लामी कानून को लागू करने को मंजूरी दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें