फोटो गैलरी

Hindi News यूपी में कांग्रेस को 15 से ज्यादा सीटें नहीं:अमर

यूपी में कांग्रेस को 15 से ज्यादा सीटें नहीं:अमर

सपा और कांग्रेस में सीटों के बँटवार पर फिर से तलवारें खिंच गई हैं। सपा महासचिव अमर सिंह ने साफ कर दिया है कि सपा कांग्रेस को 15 से ज्यादा सीटें नहीं देगी। उन्होंने यह भी कह दिया है कि अगर समझौता...

 यूपी में कांग्रेस को 15 से ज्यादा सीटें नहीं:अमर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सपा और कांग्रेस में सीटों के बँटवार पर फिर से तलवारें खिंच गई हैं। सपा महासचिव अमर सिंह ने साफ कर दिया है कि सपा कांग्रेस को 15 से ज्यादा सीटें नहीं देगी। उन्होंने यह भी कह दिया है कि अगर समझौता टूटता है तो इसके लिए दिग्जिवय सिंह जिम्मेदार होंगे। वह बार-बार गैर जिम्मेदाराना बयान देकर सपा का अपमान कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने सोमवार को कहा था कि कांग्रेस सीटों पर समझौते के लिए सपा से भीख माँगने नहीं गई थी। इससे अमर सिंह खफा हैं।ड्ढr सपा महासचिव का कहना है कि सपा ने सरकार बचाई लेकिन दिग्विजय समेत कई कांग्रेसी गैर जिम्मेदाराना बयान देकर संबंध खराब कर रहे हैं। सपा महासचिव ने कहा कि कांग्रेस के रवैए से ऐसा लग रहा है जसे कह रही हो कि ज्यादा सीटें दो वरना सीबीआई की तलवार हाजिर है। कल्याण मुद्दे पर अमर ने कहा कि उनसे दोस्ती का सपा पर गलत असर नहीं पड़ेगा। मैं राजनीति के लिए ठीक नहीं:सौरभ गांगुलीड्ढr कोलकाताइलाहाबाद। यूपी से चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा है कि वह राजनीति के लिए उपयुक्त नहीं हैं। बंगाल-असम ईस्ट जोन रणजी ट्रॉफी में भाग ले रहे गांगुली ने लोकसभा चुनावों में उतरने की खबरों का खंडन करते हुए उन्होंने कहा,‘यह सही नहीं है।’ सपा से जुड़ने के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया,‘ मेरे पास अपना राज्य (पश्चिम बंगाल) है।’ इससे पहले इलाहाबाद में त्रिवेणी महोत्सव में भाग लेने आईं सौरव की पत्नी डोना गांगुली ने मंगलवार को सौरव को राजनीति में आने का प्रस्ताव मिलने की बात की थी। इस बीच, सपा महासचिव अमर सिंह ने कहा,‘अगर सौरभ सपा में आना चाहें तो उनका स्वागत है। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी।’ उन्होंने साफ किया कि पार्टी की तरफ से आधिकारिक तौर पर किसी ने डोना गांगुली से चुनाव के बारे में बात नहीं की। (प्रेट्र)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें