फोटो गैलरी

Hindi Newsकॉमर्स वालों के लिए बेस्ट एसआरसीसी

कॉमर्स वालों के लिए बेस्ट एसआरसीसी

दजर्नभर मेडल मिलते हैं एसआरसीसी कॉलेज के छात्रों को दजर्नभर मेडल दिए जाते हैं। पुंज लॉयड गोल्ड मेडल, प्रेम पंधी गोल्ड मेडल, कमला मेहरोत्रा गोल्ड मेडल, तेजपाल अग्रवाल गोल्ड मेडल, डॉ. चरणराम गोल्ड...

कॉमर्स वालों के लिए बेस्ट एसआरसीसी
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 14 Apr 2010 10:46 AM
ऐप पर पढ़ें

दजर्नभर मेडल मिलते हैं

एसआरसीसी कॉलेज के छात्रों को दजर्नभर मेडल दिए जाते हैं। पुंज लॉयड गोल्ड मेडल, प्रेम पंधी गोल्ड मेडल, कमला मेहरोत्रा गोल्ड मेडल, तेजपाल अग्रवाल गोल्ड मेडल, डॉ. चरणराम गोल्ड मेडल, जी. एल. बंसल गोल्ड मेडल, एम.सी. कुच्छल गोल्ड मेडल, अरुण सी. मेमोरियल गोल्ड मेडल आदि। वहीं, कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. पीसी जैन बताते हैं कि एक स्टेडियम बन रहा है जिसमें रग्बी-7 और महिला कुश्ती खेल के लिए सुविधाएं हैं।

उद्योग जगत की नामचीन हस्तियों अभिषेक डालमिया (डालमिया सीमेंट), अनलजीत सिंह (चेयरमैन-मैक्स इंडिया), अतुल पुंज (चेयरमैन-पुंज लॉयड), प्रमोद भसीन (सीईओ-जेनपैक्ट), न्यायाधीश अर्जुन सीकरी, फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा, अभिनेता गुलशन ग्रोवर, मैनेजमेंट गुरु शिव खेरा, विकास नाथ, मीडिया पर्सनैलिटी रजत शर्मा आदि में एक समानता है। ये सभी डीयू के कॉलेज एसआरसीसी यानी श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के छात्र रह चुके हैं।

वर्ष 1926 से डीयू का हिस्सा बने एसआरसीसी का शुभारंभ 1920 में कॉमर्सियल एजूकेशन ट्रस्ट द्वारा किया जा चुका था। इसकी स्थापना देश के सात शीर्ष उद्योगपतियों ने की थी। कॉलेज को दीवान चंद ट्रस्ट द्वारा भी आर्थिक सहयोग मिला। पुरानी दिल्ली के चरखेवालान से प्रारंभ होकर 1954 में डीयू के उत्तरी परिसर स्थित 16 एकड़ में फैले वर्तमान कैंपस में पहुंच गया। प्रारंभ में इसमें इंटरमीडिएट की भी पढ़ाई हुई और 1932 में डिग्री कॉलेज बन गया, जहां आज एमकॉम और एमए की भी पढ़ाई होती है। कॉलेज प्रबंधन ने 1951 में ही तय कर लिया किया कि यहां कॉमर्स और इकोनोमिक्स की ही पढ़ाई होगी।

बीकॉम ऑनर्स के लिए 492 सीटें

इस वर्ष बीकॉम ऑनर्स के लिए 492 सीटें हैं,जबकि इकोनोमिक्स में बीए ऑनर्स में 123 सीटों पर नामांकन होगा। ग्लोबल बिजनेस ऑपरेशन में पीजी डिप्लोमा में 62 छात्र प्रवेश ले सकेंगे। छात्रों की कुल संख्या लगभग 14 सौ हो जाएंगी।

तमाम खेल की सुविधाएं मौजूद हैं

डीयू के इस खास कॉलेज में तरह-तरह की सुविधाएं हैं। डीयू के उत्तरी परिसर का यह एकलौता कॉलेज है जहां स्वीमिंग पूल की भी सुविधा है। इसके अलावा टेनिस कोर्ट, जिम, इंडोर बेडमिंटन कोर्ट, बास्केट बॉल कोर्ट, लॉन टेनिस कोर्ट जैसी सुविधाएं भी हैं।

कॉलेज का पता - पता- प्रिंसिपल, श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, नॉर्थ कैंपस, मॉरिश नगर, फोन-011-27667905,
ई मेल आईडी- srcc@indiatimes.com, और वेबसाइट है  www.srcc.edu

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें