फोटो गैलरी

Hindi Newsकुंभ में बैसाखी पर 40 लाख लोगों ने लगाई डुबकी

कुंभ में बैसाखी पर 40 लाख लोगों ने लगाई डुबकी

हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ के अवसर पर मंगलवार को बैसाखी के दिन 40 लाख से भी अधिक लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि बैसाखी के अवसर पर आज सुबह से ही हरिदवार के...

कुंभ में बैसाखी पर 40 लाख लोगों ने लगाई डुबकी
एजेंसीTue, 13 Apr 2010 03:53 PM
ऐप पर पढ़ें

हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ के अवसर पर मंगलवार को बैसाखी के दिन 40 लाख से भी अधिक लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि बैसाखी के अवसर पर आज सुबह से ही हरिदवार के विभिन्न घाटों पर लोगों ने स्नान शुरू कर दिया था जबकि हरकी पैडी पर भारी संख्या में लोग स्नान करते हुए देखे गये।

कुंभ के दौरान आज बैसाखी और कल शाही स्नान को देखते हुए भारी संख्या में लोगों का समूह यहां पहुंचा है।

सूत्रों के अनुसार कल 14 अप्रैल को स्नानार्थियों की संख्या एक करोड़ पार करने की पूरी संभावना है। पूरे मेला के करीब 130 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में इस समय लोगों की चारों तरफ भारी भीड़ देखी जा रही है।

रिषिकेश से लेकर ज्वालापुर तक के बीच बनाये गये विभिन्न घाटों पर लोगों को आज भी स्नान करते हुए देखा गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें