फोटो गैलरी

Hindi Newsकार्ड सुरक्षा-2

कार्ड सुरक्षा-2

कल आपने क्रेडिट कार्ड्स की देखरेख के संबंध में कुछ तथ्य जाने, आज आगे पढ़ें. - विभिन्न साइट्स द्वारा यह दावा किया जाता है कि उनकी साइट पूरी तरह सुरक्षित है। इस बात पर आंख मूंद कर विश्वास ना करें।...

कार्ड सुरक्षा-2
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 12 Apr 2010 07:49 PM
ऐप पर पढ़ें

कल आपने क्रेडिट कार्ड्स की देखरेख के संबंध में कुछ तथ्य जाने, आज आगे पढ़ें.
- विभिन्न साइट्स द्वारा यह दावा किया जाता है कि उनकी साइट पूरी तरह सुरक्षित है। इस बात पर आंख मूंद कर विश्वास ना करें। ऑनलाइन खरीदारी करने से पूर्व यह जांच लें कि साइट में कौन सा इनक्रिप्शन सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किया गया है। इसकी जांच के लिए आप स्क्रीन पर दाईं ओर नीचे की तरफ एक लॉक की तरह छवि देखने को मिलेगी। VeriSign द्वारा सर्टिफिकेट प्राप्त साइट को अमूमन सुरक्षित माना जाता है।
- उन साइट्स को सौदों के लिए प्राथमिकता दें, जो आपके कार्ड कीसीवीसीटू वैल्यू, अंतिम तीन नंबर की मांग करती हों अथवा ऐसी वेबसाइट जो वीजा अथवा मास्टर कार्ड सेक्योर कार्ड द्वारा सत्यापित हों।
- फोन पर किसी अपरिचित व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड संबंधी सूचनाएं न दें।
- स्वैपिंग होते वक्त क्रेडिट कार्ड पर गौर करें। देखें कि स्वैप मशीन पर कोई ऐसी चीज न लगी हो, जिससे क्रेडिट कार्ड को नुकसान हो।
- शॉपिंग के दौरान क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने के बाद इस विषय में सावधान रहें कि जो कार्ड आपको वापस दिया गया है, वह आपका ही है।
- अपनी फाइनेंशियल स्टैटमेंट को नियमित जांचते रहें। यदि आपको कोई ऐसी एंट्री देखने को मिलती है, जो आपने नहीं की, उस संबंध में अपनी बैंक शाखा से तुरंत संपर्क कर लें। इसके अलावा, अपने पास भुगतान आदि की पर्चियां रखें और बिल आने पर उनसे मिला लें।
- इन दिनों बाजार में क्रेडिट कार्ड को सुरक्षा देने वाले यानी उसको बीमा देने वाली कई योजनाएं मौजूद हैं। यह प्लान आपको क्रेडिट कार्ड गुम होने या चुराने जाने की स्थिति में सुरक्षा प्रदान करते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें