फोटो गैलरी

Hindi Newsआईएसएमएस गरीब छात्रों को फीस में देगा छूट

आईएसएमएस गरीब छात्रों को फीस में देगा छूट

सूबे के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज 25 अप्रैल से स्कॉलरशिप योजना शुरू करने जा रहा है। इस योजना के तहत संस्थान छात्रों का एक टेस्ट...

आईएसएमएस गरीब छात्रों को फीस में देगा छूट
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 12 Apr 2010 03:44 PM
ऐप पर पढ़ें

सूबे के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज 25 अप्रैल से स्कॉलरशिप योजना शुरू करने जा रहा है। इस योजना के तहत संस्थान छात्रों का एक टेस्ट लेगा। टेस्ट में ज्यादा अंक प्राप्त करने वालों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। स्कॉलरशिप 10 छात्रों को मिलेगी। दो छात्रों को 50 प्रतिशत, 4 को 25 प्रतिशत एवं 4 को 10 प्रतिशत फीस में छूट दी जाएगी। संस्थान के फाउंडर सदस्य देव राज बनर्जी ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आईएसएमएस पुणे का पहला और एकमात्र कॉलेज है जो एडेक्सेल द्वारा मान्यता प्राप्त है। उन्होंने बताया कि ब्रिटेन का सबसे बड़ा शैक्षिक संस्थान एडेक्सेल मैनेजमेंट में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर प्रबंधन का पाठ्यक्रम उपलब्ध कराता है। इसके रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम को दुनिया भर के 85 से अधिक देशों से मान्यता प्राप्त है। उन्होंने बताया कि छात्र बीटीइसी/एडेक्सेल लेबल-5 उच्चतर व्यापार में राष्ट्रीय डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद अंतिम वर्ष में रोजगार के लिए प्रयास कर सकते हैं। वैसे छात्र जो ब्रिटेन से डिग्री प्राप्त कर लेते हैं वे दो साल का वर्क परमिट प्राप्त करने के योग्य होंगे और इसके अलावा वे अपने अध्ययन के दौरान पार्ट टाइम जॉब करने के लिए भी योग्य होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें