फोटो गैलरी

Hindi News आजम पार्टी फोरम पर अपनी बात कहें : मुलायम

आजम पार्टी फोरम पर अपनी बात कहें : मुलायम

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि अगर पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खाँ को पार्टी से जुड़ी कोई बात कहनी है तो पार्टी के फोरम पर कहें। राज्य कार्यकारिणी की हाल में बैठक...

 आजम पार्टी फोरम पर अपनी बात कहें : मुलायम
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि अगर पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खाँ को पार्टी से जुड़ी कोई बात कहनी है तो पार्टी के फोरम पर कहें। राज्य कार्यकारिणी की हाल में बैठक हुई। उसमें आकर बोलते। पार्टी का कोई भी नेता पार्टी के मामलों पर बाहर बयान दे तो यह अच्छा नहीं है। ध्यान रहे कि आजम खाँ ने रामपुर से सपा की सांसद व इस चुनाव में प्रत्याशी जया प्रदा से माफी की माँग करते हुए कहा है कि वरना वे आंदोलन करंगे।ड्ढr लखनऊ से सपा के प्रत्याशी संजय दत्त और पार्टी महासचिव अमर सिंह के साथ बुधवार को ताज होटल पहुँचे सपा प्रमुख ने अखबार वालों से बातचीत में कहा कि भाजपा से भी दोस्ती वाली अमर सिंह की बात में कुछ नया नहीं। वे खुद लोकसभा में कह चुके हैं कि अगर भाजपा राम मन्दिर, धारा 370 सरीखे और समान नागरिक संहिता अपने विवादित मुद्दे खत्म कर दे तो उसके साथ सपा की दोस्ती हो सकती है। यह सब लोकसभा के रिकार्ड में है। अटल बिहारी वाजपेयी से भी वे यह कह चुके हैं। तब उन्होंने कहा था कि इन मुद्दों को भाजपा कैसे छोड़ सकती है। प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद अमर सिंह ने श्री यादव की बात में जोड़ा-यही बात आडवाणी जी के लिए भी है। श्री सिंह ने कांग्रेस से तालमेल के सवालों पर कहा कि अब गेंद कांग्रेस के पाले में है। कल्याण सिंह से जुड़े सवाल पर श्री सिह ने कहा कि वे भाजपा के खात्मे के लिए हमार साथ हैं। प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद जया प्रदा से आजम खाँ के बार में सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख ने कह ही दिया है। वैसे भी आजम खाँ मेर बड़े भाई हैं। मेर संस्कार एसे नहीं कि बड़े भाई ने कुछ कह दिया तो उसका जवाब दूँ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें