फोटो गैलरी

Hindi Newsयमुना नदी से रेत चुराने वाले तीन धरे गए

यमुना नदी से रेत चुराने वाले तीन धरे गए

मंझावली स्थित यमुना नदी से अवैध रूप से रेत निकालकर ट्रैक्टर-ट्रालियों में भरने के आरोप में तीन लोगों को सीआईए डीएलएफ ने गिरफ्तार किया है। उन्हें अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें चौदह दिनों की...

यमुना नदी से रेत चुराने वाले तीन धरे गए
एजेंसीFri, 09 Apr 2010 10:45 PM
ऐप पर पढ़ें

मंझावली स्थित यमुना नदी से अवैध रूप से रेत निकालकर ट्रैक्टर-ट्रालियों में भरने के आरोप में तीन लोगों को सीआईए डीएलएफ ने गिरफ्तार किया है। उन्हें अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

सीआईए स्टाफ डीएलएफ को गुरूवार शाम सूचना मिली कि तीन लोग मंझावली स्थित यमुना नदी से अवैध रूप से रेता निकालकर ट्रैक्टर-ट्रालियों में भरकर तिगांव की ओर ला रहे है।

सूचना के अनुसार पुलिस ने नाकेंबंदी कर तीनों ट्रैक्टर-ट्रालियों को रूकवा लिया। जिसमें यमुना रेती भरी हुई थी। पूछताछ पर तीनों ने अपने नाम दिनेश निवासी कामरा, चमन निवासी राजपुर कला व जसाना निवासी हरेंद्र बताए।

तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर शुक्रवार को अदालत में पेश किया। जहां से तीनों को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें