मंगलवार को पराठे दुकानदार से जबरन वसूली कर मारपीट करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस को दोनों के पास से बगैर नंबर की होंडा सिविक कार मिली है।
गिरफ्तार आरोपियों पर शहर के कई कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज है। गिरफ्तार राजीव पर पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट का आरोप है।
सदरपुर निवासी मुनेंद्र कुमार सेक्टर-59 में पराठे की दुकान चलाता है। मंगलवार की रात को सफाबाद निवासी राजीव यादव अपने दोस्त अमित पाल व रॉकी के साथ मोनिंद्र से जबरन पैसे मांगे। जब मना कर दिया तो तीनों ने काफी पिटाई कर दी।
राजीव व उसके गुर्गे पराठे दुकानदारों से अवैध वसूली करते हैं। पुलिस ने दोनों को सेक्टर-71 से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से होंडा सिविक कार बगैर नंबर की मिली है।
जांच में यह जानकारी मिली है कि होंडा सिविक कार मुंबई से कोटक महिंद्रा बैंक से फाइनेंस कराई गई है। जानकारी के मुताबिक यह कार मात्र 37 हजार रूपए देकर फाइनेंस कराई गई है। शेष राशि अब तक बैंक को नहीं मिला है।