फोटो गैलरी

Hindi Newsतीर मार पिता की जान लेने वाले बेटे का जेल

तीर मार पिता की जान लेने वाले बेटे का जेल

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में घर का राशन खरीदने के लिए पैसे मांगने तथा फिजूलखर्ची नहीं करने की नसीहत देने पर अपने पिता की तीर से मार कर हत्या करने वाले एक कलयुगी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर...

तीर मार पिता की जान लेने वाले बेटे का जेल
एजेंसीFri, 09 Apr 2010 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में घर का राशन खरीदने के लिए पैसे मांगने तथा फिजूलखर्ची नहीं करने की नसीहत देने पर अपने पिता की तीर से मार कर हत्या करने वाले एक कलयुगी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि जिले के पटमजदा थाना क्षेत्र के जेरेका गांव में गत 28 मार्च को लक्खी राम सोरेन ने अपने बेटे खेपा से राशन खरीदने के लिए पैसे मांगे थे तथा उसे फिजूलखर्ची नहीं करने की नसीहत दी थी। इससे नाराज खेपा ने आदिवासियों के परंपरागत हथियार तीर से अपने पिता के पेट पर वार कर दिया और उसे घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल लक्खी को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसने बाद में दम तोड़ दिया। पुलिस ने फरार खेफा को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें