फोटो गैलरी

Hindi Newsलालू की चिड़ियाघर यात्रा की होगी जांच

लालू की चिड़ियाघर यात्रा की होगी जांच

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा हथियारों से लैस सुरक्षाकर्मियों के साथ पटना चिड़ियाघर की यात्रा करने से एक नया विवाद खड़ा हो गया है और प्रशासन ने फोरेस्ट रेंजर को इस पूरे...

लालू की चिड़ियाघर यात्रा की होगी जांच
एजेंसीFri, 09 Apr 2010 12:31 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा हथियारों से लैस सुरक्षाकर्मियों के साथ पटना चिड़ियाघर की यात्रा करने से एक नया विवाद खड़ा हो गया है और प्रशासन ने फोरेस्ट रेंजर को इस पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है।

चिड़ियाघर के निदेशक अभय कुमार ने शुक्रवार को कहा कि फोरेस्ट रेंजर शशिभूषण प्रसाद ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और एक सप्ताह के अंदर वह अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे। इससे पहले लालू प्रसाद ने अत्याधुनिक हथियारों से लैस सुरक्षाकर्मियों के साथ बुधवार को चिड़ियाघर में स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की थी।

कुमार ने कहा कि चिड़ियाघर के सुरक्षाकर्मियों से भी स्पष्टीकरण मांगा जाएगा कि क्यों उन्होंने लालू प्रसाद के अंगरक्षकों को हथियारों के साथ प्रवेश करने की अनुमति दी। उन्होंने कहा कि चिड़ियाघर में हथियार ले जाने पर पाबंदी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें