फोटो गैलरी

Hindi News9/11 के बचाव कर्मियों के फेफड़े हुए खराब

9/11 के बचाव कर्मियों के फेफड़े हुए खराब

न्यूयॉर्क में 9/11 आतंकवादी हमले के बाद चलाए गए राहत कार्यों से जुड़े कर्मियों के फेफड़े खराब हो गए हैं। धूल के कारण इनके फेफड़ों को काफी नुकसान पहुंचा। एक वेबसाइट 'टेलीग्राफ डॉट को डॉट यूके' की एक...

9/11 के बचाव कर्मियों के फेफड़े हुए खराब
एजेंसीFri, 09 Apr 2010 10:24 AM
ऐप पर पढ़ें

न्यूयॉर्क में 9/11 आतंकवादी हमले के बाद चलाए गए राहत कार्यों से जुड़े कर्मियों के फेफड़े खराब हो गए हैं। धूल के कारण इनके फेफड़ों को काफी नुकसान पहुंचा।

एक वेबसाइट 'टेलीग्राफ डॉट को डॉट यूके' की एक रिपोर्ट के अनुसार सात साल तक चले एक अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है।  अध्ययन में बताया गया है कि इस बचाव कार्य में शामिल न्यूयॉर्क सिटी फायर डिपार्टमेंट (एफडीएनवाई) के करीब 13 हजार कर्मचारी फेफड़े संबंधी गंभीर बीमारियों के शिकंजे में आ चुके हैं।

इस अध्ययन की अगुवाई करने वाले डेविड प्रीजैंड कहते हैं कि यह खुलासा इस मामले में बेहद अहम है क्योंकि किसी को पहले यह आभास नहीं था कि इससे फेफड़ों पर इतना गंभीर असर पड़ेगा।

उन्होंने कहा, ''हमने देखा कि 9/11 के छह महीने बाद ही ज्यादातर कर्मियों के फेफड़ों के कामकाज में नाटकीय कमी आने लगी थी। यह गिरावट कायम रही और इसमें कोई सुधार नहीं आया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें