फोटो गैलरी

Hindi Newsसफल अभ्यर्थियों को मिले प्रमाण पत्र

सफल अभ्यर्थियों को मिले प्रमाण पत्र

चौकाघाट स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा भारत सरकार की माड्यूलर इम्प्लायबल स्किल (एमईएस) योजना के तहत अल्पकालिक रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल 145 अभ्यर्थियों को मंगलवार को आयोजित...

सफल अभ्यर्थियों को मिले प्रमाण पत्र
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 08 Apr 2010 08:42 PM
ऐप पर पढ़ें

चौकाघाट स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा भारत सरकार की माड्यूलर इम्प्लायबल स्किल (एमईएस) योजना के तहत अल्पकालिक रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल 145 अभ्यर्थियों को मंगलवार को आयोजित समारोह में प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

मुख्य अतिथि चौकाघाट स्थित महिला आईटीआई (विश्व बैंक) के प्रधानाचार्य वीके प्रसाद ने कहा कि रोजगारपरक कोर्स वर्तमान समय की मांग है। अतिथियों का स्वागत करते हुए क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी रवि शेखर आनंद ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सात छात्रों को नौकरी भी मिल चुकी है। कैम्पस प्लेसमेंट के जरिए अन्य छात्र-छात्राओं को भी रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएंगे। बताया कि 15 अप्रैल से बारहवीं और स्नातक पास छात्र-छात्राओं के दो माह का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।

इस अवसर पर सहायक सेवायोजन अधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, राजीव कुमार सिंह, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ स्थित सेवायोजन सूचना एवं मंत्रणा केन्द्र की उपप्रमुख शशि तिवारी, शैलेष त्रिपाठी, दीप सिंह आजाद व राजू सोनकर आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें