फोटो गैलरी

Hindi Newsसंस्कृत विवि की परीक्षाएं 11 मई से

संस्कृत विवि की परीक्षाएं 11 मई से

सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं 11 मई से होंगी। यह निर्णय बुधवार को परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में यह तय किया गया कि सभी सम्बद्ध महाविद्यालयों में ही परीक्षाएं...

संस्कृत विवि की परीक्षाएं 11 मई से
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 08 Apr 2010 06:49 PM
ऐप पर पढ़ें

सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं 11 मई से होंगी। यह निर्णय बुधवार को परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में यह तय किया गया कि सभी सम्बद्ध महाविद्यालयों में ही परीक्षाएं होंगी। सभी को स्वकेंद्र की सुविधा दी गई है। फैसले की जानकारी देते हुए पीआरओ शशिन्द्र मिश्र ने बताया की सभी प्रधानाचार्यों को निर्धारित समय के भीतर यह लिख कर देना होगा कि वे अपने यहां परीक्षा कराने के लिये तैयार हैं। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो.वी. कुटुम्ब शास्त्री ने की। परीक्षा समिति के आज के फैसले से परीक्षा केंद्रों को लेकर चल रहा उहापोह समाप्त हो गया है। सिर्फ सरकारी व सहायता प्राप्त कालेजों को ही परीक्षा केंद्र बनाने की विश्वविद्यालय प्रशासन की मंशा धरी की धरी रह गई। प्रदेश शासन द्वारा छात्राओं को स्वकेंद्र की सुविधा देने से ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें