फोटो गैलरी

Hindi Newsचीन की मीडिया में छाई भारतीय विदेश मंत्री की यात्रा

चीन की मीडिया में छाई भारतीय विदेश मंत्री की यात्रा

चीन के मुख्यधारा की मीडिया में गुरुवार को विदेश मंत्री एसएम कृष्णा की यात्रा छाई रही। कई अखबारों ने जहां द्विपक्षीय संबंधों को प्रदर्शित करती तस्वीरों को प्रमुखता दी तो कई ने दोनों देशों के बीच...

चीन की मीडिया में छाई भारतीय विदेश मंत्री की यात्रा
एजेंसीThu, 08 Apr 2010 03:43 PM
ऐप पर पढ़ें

चीन के मुख्यधारा की मीडिया में गुरुवार को विदेश मंत्री एसएम कृष्णा की यात्रा छाई रही। कई अखबारों ने जहां द्विपक्षीय संबंधों को प्रदर्शित करती तस्वीरों को प्रमुखता दी तो कई ने दोनों देशों के बीच हॉटलाइन सुविधा शुरू किए जाने का स्वागत किया।

अंग्रेजी भाषा के चाइना डेली ने गुरुवार को कृष्णा और उनके समकक्ष यैंग जिएची की हंसती हुई तस्वीर को प्रथम पृष्ठ पर प्रमुखता से जगह दी है।

दैनिक ने इसके साथ एक रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिसमें दोनों देशों के बीच हॉटलाइन स्थापित होने को प्रमुखता दी गई है। इसका शीर्षक है हॉटलाइन टू कनेक्ट चाइना, इंडिया लीडर्स।

चीनी भाषा के पीपुल्स डेली ने भी कृष्णा की यैंग और प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ से वार्ता के बारे में रिपोर्ट दी है।

ग्लोबल टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट बीजिंग न्यू डैली एग्री टू एस्टेब्लिश हॉटलाइन फॉर पीएम्स में भारत की सुरक्षा परिषद में स्थाई सीट के बारे में चीन के रुख को भी जगह दी है।

सीसीटीवी ने वेन की कृष्णा के साथ बैठक पर एक अहम रिपोर्ट प्रसारित की।

अपनी यात्रा समाप्त कर कृष्णा भारत के लिए रवाना हो गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें