फोटो गैलरी

Hindi Newsरिजर्व बैंक कर सकता है ब्याज दरों को सख्त रंगराजन

रिजर्व बैंक कर सकता है ब्याज दरों को सख्त: रंगराजन

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन सी रंगराजन ने कहा है कि अगर मुद्रास्फीति को नियंत्रण में नहीं लाया जा सका तो रिजर्व बैंक मुद्रा आपूर्ति को कड़ा कर सकता है। रंगराजन ने यहां एक समारोह...

रिजर्व बैंक कर सकता है ब्याज दरों को सख्त: रंगराजन
एजेंसीThu, 08 Apr 2010 03:37 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन सी रंगराजन ने कहा है कि अगर मुद्रास्फीति को नियंत्रण में नहीं लाया जा सका तो रिजर्व बैंक मुद्रा आपूर्ति को कड़ा कर सकता है।

रंगराजन ने यहां एक समारोह के दौरान पत्रकारों से कहा कि अगर मुद्रास्फीति  नियंत्रण में नहीं आयी तो संभवत: रिजर्व बैंक को ब्याज दरों को कड़ा करना पड़ेगा।

हालांकि उन्होंने कहा कि यह इस बात पर निर्भर है कि अगले कुछ सप्ताह में मुद्रास्फीति कैसी रहती है।

उल्लेखनीय है कि शीर्ष बैंक 20 अप्रैल को 2010.11 की मौद्रिक नीति पेश करेगी। इस बात की आशंका है कि केंद्रीय बैंक मुद्रास्फीति पर अंकुश लगाने के लिये प्रमुख दरों में बढ़ोतरी कर सकता है।

रुपये के विनिमय दर के बारे में रंगराजन ने कहा कि रिजर्व बैंक और अन्य संस्थान देखेंगे कि डालर के मुकाबले रुपया इतना मजबूत नहीं हो कि उससे निर्यातकों पर असर पड़े।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें