हॉलीवुड अभिनेत्री कैथरीन ज़ेटा जोंस का कहना है कि वह 1940 के दशक की स्टाइल से प्रेरित हैं।
वेबसाइट 'फीमेल फर्स्ट डॉट कॉम' के अनुसार जे़टा-जोंस ने कहा कि दूसरे विश्व युद्ध के समय महिलाएं आकर्षक दिखती थीं जबकि उस समय अर्थव्यवस्थाएं मंद पड़ गई थीं। 40 वर्षीय ज़ेटा-जोंस अभिनेता माइकल डगलस की पत्नी हैं।