फोटो गैलरी

Hindi Newsलक्ष्मणपुर बाथे नरसंहार मामले में 16 को फांसी

लक्ष्मणपुर बाथे नरसंहार मामले में 16 को फांसी

रणवीर सेना के द्वारा किए गए नृशंस जहानाबाद हत्याकांड पर कोर्ट बुधवार को फैसला सुनाएगी। इस नृशंस हत्याकांड में कुल 61 लोग मारे गए थे। इस मामले में कुल 46 आरोपी हैं। 13 साल पहले दिसंबर 1997 में किए गए...

लक्ष्मणपुर बाथे नरसंहार मामले में 16 को फांसी
एजेंसीWed, 07 Apr 2010 03:27 PM
ऐप पर पढ़ें

रणवीर सेना के द्वारा किए गए नृशंस जहानाबाद हत्याकांड पर कोर्ट बुधवार को फैसला सुनाएगी। इस नृशंस हत्याकांड में कुल 61 लोग मारे गए थे। इस मामले में कुल 46 आरोपी हैं।

13 साल पहले दिसंबर 1997 में किए गए इस नृशंस हत्याकांड में कुल 61 लोग मारे गए थे। मारे गए लोगों में दो तिहाई बच्चे, महिलाएं और बूढ़े थे। जहानाबाद के लक्ष्मणपुर बाथे में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।

रणवीर सेना एमसीसी के खिलाफ खड़ी की गई भूमिपतियों की सेना है। 1987 में करीब 52 भूमिपतियों की एमसीसी द्वारा हत्या के बाद इस सेना का गठन किया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें