फोटो गैलरी

Hindi Newsमौसमी फ्लू के टीके से स्वाइन फ्लू होने का खतरा

मौसमी फ्लू के टीके से स्वाइन फ्लू होने का खतरा

कनाडा के शोधकर्ताओं ने पता लगाया है कि मौसमी फ्लू से बचने के लिए लगाए गए टीके से गत वर्ष वैश्विक महामारी का रूप ले चुके एचवनएनवन (स्वाइन फ्लू) होने का खतरा बढ़ जाता है। पीएलओएस मेडिसिन जर्नल में...

मौसमी फ्लू के टीके से स्वाइन फ्लू होने का खतरा
एजेंसीWed, 07 Apr 2010 11:16 AM
ऐप पर पढ़ें

कनाडा के शोधकर्ताओं ने पता लगाया है कि मौसमी फ्लू से बचने के लिए लगाए गए टीके से गत वर्ष वैश्विक महामारी का रूप ले चुके एचवनएनवन (स्वाइन फ्लू) होने का खतरा बढ़ जाता है।

पीएलओएस मेडिसिन जर्नल में प्रकाशित इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मौसमी फ्लू और स्वाइन फ्लू बीमारी होने के बीच बहुत छोटा संबंध है। यह अध्ययन स्वाइन फ्लू से संक्रमित और गैर संक्रमित करीब 2700 लोगों पर कराया गया।

इस अध्ययन में पहले इस बात को स्वीकृत किया जाता है कि मौसमी फ्लू से बचाव के लिए दिए गए टीके से उससे राहत मिलती है, लेकिन इससे स्वाइन फ्लू होने का खतरा करीब 68 प्रतिशत बढ़ गया।

आगे के तीन शोधों में पता चला कि जिन लोगों को मौसमी फ्लू से बचाव के लिए टीका लगाया गया था वे स्वाइन फ्लू से बीमार हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें