छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मंगलवार की सुबह केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर घात लगाकर बर्बर नक्सली हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने तथा नक्सल हिंसा से निबटने के लिए रणनीति की समीक्षा करने के वास्ते अपने आवास पर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक आपात बैठक बुलाई।
उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार बैठक में वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी, गृह मंत्री पी. चिदंबरम, रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी, गृह सचिव जी. के. पिल्लई, गुप्तचर ब्यूरो तथा सुरक्षा बलों के प्रमुख हिस्सा ले रहे हैं।
गौरतलब है कि नक्सलियों द्वारा आज सुबह सीआरपीएफ के एक दस्ते की घेराबंदी कर पहाडी़ से गोलियां बरसाने से 73 जवान मारे गए। इस हमले के बाद चिदंबरम ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उन्हें स्थिति से अवगत कराया। नक्सलवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर हमले का यह सर्वाधिक भीषण तथा बर्बर हादसा माना जा रहा है।