फोटो गैलरी

Hindi Newsएडमिशन अलर्ट

एडमिशन अलर्ट

नैम इंस्टीटय़ूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज कोर्स: 1. बैचलर इन मास कम्युनिकेशन (बीएमसी)-तीन वर्ष, 2. मास्टर इन मास कम्युनिकेशन (एमएमसी)-दो वर्ष, 3. बैचलर इन होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड टूरिज्म...

एडमिशन अलर्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 06 Apr 2010 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

नैम इंस्टीटय़ूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज

कोर्स: 1. बैचलर इन मास कम्युनिकेशन (बीएमसी)-तीन वर्ष, 2. मास्टर इन मास कम्युनिकेशन (एमएमसी)-दो वर्ष, 3. बैचलर इन होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड टूरिज्म (बीएससी एचएमसीटीटी)-तीन वर्ष, 4. बीसीए-तीन वर्ष, 5. एमबीए-दो वर्ष (एआईसीटीई एप्रूव्ड), 6. एमबीए-होटल मैनेजमेंट-दो वर्ष, 7. बीएससी इन फैशन टेक्नोलॉजी (बीएससी एफटी)-तीन वर्ष, 8. एमसीए-तीन वर्ष।

योग्यता : विभिन्न कोर्स में प्रवेश लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर होगा।

आवेदन कैसे करें : आवेदन पत्र संस्थान की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं या 300 रुपए का डीडी के माध्यम से भुगतान करके संस्थान से भी प्राप्त कर सकते हैं।

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15 अप्रैल 2010

पता : 49, सावित्री नगर, मालवीय नगर, नई दिल्ली-17

वेबसाइट : www.namedu.net

इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ फैशन

कोर्स : पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फैशन एंटरप्रिन्योरशिप (पीजीडीएफई)-एक वर्ष।
योग्यता : फैशन एंटरप्रिन्योरशिप में बैचलर डिग्री। प्रवेश एंट्रेंस एग्जाम (सीईटी)  के माध्यम से मिलेगा।

आवेदन कैसे करें : आवेदन पत्र संस्थान से 1000 रुपए डीडी का भुगतान करके प्राप्त कर सकते हैं या संस्थान की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि :15 मई

पता : गुलाब भवन, थर्ड फ्लोर, 6 बहादुरशाह जफर मार्ग, नई दिल्ली-02

वेबसाइट : www.icf.edu.in

मीडिया मास कम्युनिकेशन

कोर्स : 1. बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन (बीएमसी)-तीन वर्ष, 2. मास्टर ऑफ मास कम्युनिकेशन (एमएमसी)-दो वर्ष, 3. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन (पीजीडीएमसी)-एक वर्ष।

योग्यता : ग्रेजुएशन डिग्री के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए। मास्टर डिग्री के लिए किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजएट होना चाहिए।

आवेदन कैसे करें : प्रॉस्पेक्टस और एप्लीकेशन फार्म 250 रुपए का डीडी भेज कर संस्थान से प्राप्त कर सकते हैं। डीडी संस्थान के नाम तथा दिल्ली में देय होना चाहिए। फॉर्म संस्थान की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 14 अप्रैल 2010

पता : डी-26, ईस्ट ऑफ कैलाश, नई दिल्ली-65

वेबसाइट : www.mediamass.org

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें