फोटो गैलरी

Hindi Newsबड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद

बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद

बिहार के रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम के एक निजी विद्यालय के पीछे एक झोपड़ी से सोमवार को पुलिस ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किये। इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है। रोहतास के...

बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद
एजेंसीMon, 05 Apr 2010 03:01 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार के रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम के एक निजी विद्यालय के पीछे एक झोपड़ी से सोमवार को पुलिस ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किये। इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है।

रोहतास के पुलिस अधीक्षक विकास वैभव ने बताया कि गुप्त सूचना के अनुसार पुलिस ने सासाराम स्थित डीएवी स्कूल के पीछे स्थित एक झोपड़ीनुमा घर में छापा मार कर 162 डेटोनोटर, 30 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट, 248 पॉवरजेल तथा बड़ी मात्रा में बिजली के तार बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है कि इन विस्फोटकों को विद्यालय के समीप रखने का मकसद क्या हो सकता है। पुलिस को आशंका है कि उक्त विस्फोटक नक्सलियों द्वारा यहां छुपा कर रखे गए होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें