फोटो गैलरी

Hindi Newsगोमांस को लेकर क्षेत्र में तनाव

गोमांस को लेकर क्षेत्र में तनाव

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में आज कथित रूप से पशु का मांस ले जा रहे एक ट्रक के वाईएमसीए चौराहे के पास पलट गई। जिसके बाद वहां के स्थानीय लोगों ने पलटी हुई ट्रक से सड़क पर बिखरे मांस को गोमांस समझ कर...

गोमांस को लेकर क्षेत्र में तनाव
एजेंसीSun, 04 Apr 2010 10:24 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में आज कथित रूप से पशु का मांस ले जा रहे एक ट्रक के वाईएमसीए चौराहे के पास पलट गई। जिसके बाद वहां के स्थानीय लोगों ने पलटी हुई ट्रक से सड़क पर बिखरे मांस को गोमांस समझ कर ट्रक में आग लगा दी और जीटी रोड पर जाम लगा दिया। मांस को ले जाने के लिए आए दूसरी ट्रक को भी उग्र भीड़ ने आग के हवाले कर दिया।

स्थानीय पुलिस ने जाम हटाने के लिए शाम को लाठी चार्ज किया और लोगों की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ गोकशी कानून के तहत मामला दर्ज किया हैं।
 
लेकिन दूसरी ओर सहायक पुलिस आयुक्त बदन सिंह राणा ने बताया कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि मांस गाय का हैं। राणा ने बताया कि अभी इस बात की पुष्टि की जानी बाकी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें