फोटो गैलरी

Hindi News14 जोड़े बंधे विवाह बंधन में

14 जोड़े बंधे विवाह बंधन में

सेक्टर-86 स्थित साईं मंदिर परिसर में रविवार को 14 युवक-युवतियां विवाह बंधनसूत्र में बंध गए। परिसर में शिरडी साईं बाबा टेंपल सोसाइटी और रोटरी क्लब दिल्ली साउथ ईस्ट ने इस सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन...

14 जोड़े बंधे विवाह बंधन में
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 05 Apr 2010 07:38 PM
ऐप पर पढ़ें

सेक्टर-86 स्थित साईं मंदिर परिसर में रविवार को 14 युवक-युवतियां विवाह बंधनसूत्र में बंध गए। परिसर में शिरडी साईं बाबा टेंपल सोसाइटी और रोटरी क्लब दिल्ली साउथ ईस्ट ने इस सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया। इसमें 14 जोड़ों ने पवित्र अग्नि के फेरे लेकर एक-दूजे को अपना जीवन साथी चुना।

सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष मोतीलाल गुप्ता ने कहा कि सामूहिक विवाह समाज एवं समय की जरूरत हैं। संस्था साल में चार बार सामूहिक विवाह का आयोजन करती है, अब तक 161 जोड़ों की शादी करा चुकी है।
सामूहिक विवाह से फिजूल खर्च और समय की बर्बादी को रोका जा सकता है। जरूरतमंद मां-बाप की जेब पर पड़ने वाले बोझ से भी छुटकारा मिल जाता है। अगर लड़कियों की शादी में कम खर्च या बिल्कुल खर्च न हो तो भ्रूण हत्या रूक जाएगी।

इस मौके पर रोटरी क्लब के डीजी नॉमिनी असित मित्तल, संजीव जवाहर, एम.के.गुप्ता, रेखा गुप्ता, डॉ.एस.के.गोयल, जगबीर सिंह तेवतिया, प्रभूदत्त द्विवेदी, एम.एल.बिदानी, प्रदीप भल्ला, अनिल भारद्वाज, विभू ग्रोवर, कांता गुप्ता, संदीप गुप्ता, आर.डी.शर्मा, मीरा गोयल, के.पिल्लै, डॉ.कुमुद श्रीवास्तव कनुप्रिया आदि भी मौजूद थे।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें