फोटो गैलरी

Hindi Newsमंदी से निकला म्युच्युअल फंड उद्योग

मंदी से निकला म्युच्युअल फंड उद्योग

म्युच्युअल फंड उद्योग की प्रबंधन आधीन आस्तियां (एयूएम) वित्त वर्ष 2009-10 में 51 प्रतिशत बढ़ीं जो इसके आर्थिक मंदी से पूरी तरह निकलने का स्पष्ट संकेत है। भारत में म्युच्युअल फंड एसोसिएशन (एएमएफआई)...

मंदी से निकला म्युच्युअल फंड उद्योग
एजेंसीSun, 04 Apr 2010 06:09 PM
ऐप पर पढ़ें

म्युच्युअल फंड उद्योग की प्रबंधन आधीन आस्तियां (एयूएम) वित्त वर्ष 2009-10 में 51 प्रतिशत बढ़ीं जो इसके आर्थिक मंदी से पूरी तरह निकलने का स्पष्ट संकेत है।

भारत में म्युच्युअल फंड एसोसिएशन (एएमएफआई) के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2009-10 में एयूएम 2.54 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 7.47 लाख करोड़ रुपये हो गई।

रिलायंस म्युच्युअल फंड आलोच्य वित्त वर्ष में इस उद्योग में शीर्ष कंपनी बनी रही जबकि उसकी एयूएम 36 प्रतिशत बढ़कर 110413 करोड़ रुपये हो गई। अन्य प्रमुख कंपनियों में एचडीएफसी एमएफ, आईसीआईसीआई एमएफ, यूटीआई एमएम का औसत एयूएम भी आलोच्य अवधि में बढ़ी है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें