फोटो गैलरी

Hindi Newsभदोही में अवैध शराब से 7 मरे, 20 बीमार

भदोही में अवैध शराब से 7 मरे, 20 बीमार

उत्तर प्रदेश में वाराणसी और निकटवर्ती भदोही जिले में अवैध शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई। वाराणसी के पुलिस उपमहानिरीक्षक डी.के.ठाकुर ने बताया कि वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र में तथा भदोही के...

भदोही में अवैध शराब से 7 मरे, 20 बीमार
एजेंसीSun, 04 Apr 2010 03:06 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में वाराणसी और निकटवर्ती भदोही जिले में अवैध शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई। वाराणसी के पुलिस उपमहानिरीक्षक डी.के.ठाकुर ने बताया कि वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र में तथा भदोही के चौरी क्षेत्र में 5 लोग मरे हैं। चौरी में 15 से अधिक लोग बीमार हैं जिन्हें भदोही और वाराणसी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

अपुष्ट समाचारों के अनुसार मृतकों की संख्या 11 है। इन सभी लोगों ने वाराणसी के कपसेठी क्षेत्र से शराब खरीदी थी। लोगों के बीमार होने का सिलसिला शुक्रवार रात से ही शुरू हो गया था तथा शनिवार को लोगों के मरने का क्रम शुरू हो गया।

पिछले महीने होली के दिन वाराणसी के सोएपुर गांव में जहरीली शराब कांड हुआ था जिसमें करीब 20 लोगों की मौत हुई। उसके बाद प्रशासन ने पूरे पूर्वांचल में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें