फोटो गैलरी

Hindi Newsमंदिर से लाखों का सामान एवं नगदी चोरी

मंदिर से लाखों का सामान एवं नगदी चोरी

हरियाणा के फरीदाबाद स्थित सनातन धर्म मंदिर से गुरूवार की रात देवी देवताओं की मूर्तियों से चांदी के मुकुट और छत्र सहित लाखों रूपए का माल और नगदी चोरी हो गई। सूत्रों ने बताया कि चोरों ने सेक्टर 37...

मंदिर से लाखों का सामान एवं नगदी चोरी
एजेंसीFri, 02 Apr 2010 11:12 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा के फरीदाबाद स्थित सनातन धर्म मंदिर से गुरूवार की रात देवी देवताओं की मूर्तियों से चांदी के मुकुट और छत्र सहित लाखों रूपए का माल और नगदी चोरी हो गई।

सूत्रों ने बताया कि चोरों ने सेक्टर 37 स्थित सनातन धर्म मंदिर के प्रांगण में रहने वाले पुजारियों के कमरे को बाहर से बंद कर दिया।

उसके बाद वे मूर्तियों के चांदी के मुकुट और छत्र के अलावा दान पात्र तोड़कर लाखों रूपए का माल चोरी करके फरार हो गए।

मंदिर के सचिव गुरमीत कपूर और कैशियर सुभाष गुप्ता ने बताया कि मंदिर के एक पुजारी ने सुबह उठकर प्रबंधन अधिकारियों को फोन करके अपना कमरा बंद होने की सूचना दी। जिसके बाद उन्होंने वहां पहुंचकर तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी।

सराय ख्वाजा थाने के थानाध्यक्ष प्रीतपाल सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर वह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अग्यात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर इस प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें